बस्तर में ‘ब्लैक फंगस’ की खतरनाक एण्ट्री, संकुल समन्वयक की मौत… कोरोना को हराया, फंगस ने छीन ली जिंदगी
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई है लेकिन ब्लैक फंगस बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बस्तर संभाग में भी इस जानलेवा बीमारी ने दस्तक दे दी है।
कोंडागांव जिले में ब्लैक फंगस का पहला केस सामने आया है। इस बीमारी से पीड़ित माकड़ी ब्लॉक के रहने वाले एक व्यक्ति की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। कोरोना से ठीक होने के बाद मृतक ब्लैक फंगस की चपेट में गया था।
कोंडागांव के सीएमएचओ डॉ टीआर कुंवर ने घटना की पुष्टि की है। मृतक संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ था।
जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव के माकड़ी ब्लॉक रांधना में रहने वाला 45 वर्षीय शख्स 6 मई को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद ठीक होने पर 16 मई को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
Read More:
स्कूली छात्र की हत्या जो एक राज बन गया… अज्ञात हमलावरों ने सिर पर किए 2 वार, पीठ में भी घोपा गया चाकू https://t.co/fN6AsaEn6u
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2021
कोरोना से जंग जीतकर घर लौटने के करीब 4 दिन बाद उसे आंखों में दर्द की शिकायत होने पर रायपुर एम्स रेफर किया गया था। जहां उनके ब्लैक फंगस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। एम्स में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।