नक्सली कैम्प में फोर्स ने बोला धावा, 5 भरमार बंदूक व विस्फोटक समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद… जवानों को देख कैम्प छोड़ भागने को मजबूर हुए माओवादी
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सर्चिंग पर निकले जवानों ने नक्सली कैंप में धावा बोलकर भारी मात्रा में हथियार, विस्फोट सामग्री व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। कैम्प में फोर्स को पहुंचता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए।
बताया जा रहा है कि भेज्जी थाना क्षेत्र के मैलासूर के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी। इस इनपुट के आधार पर रविवार को डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की ज्वाइंट पार्टी एरिया डोमिनेशन पर निकली थी।
Read More:
नाई ने फैलाया गांव के 6 लोगों में कोरोना वायरस, एक ही कपड़े के इस्तेमाल से फैला संक्रमण! https://t.co/GVrwKY9gnC
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 25, 2020
सोमवार की सुबह यह गश्ती दल जंगल में सर्चिंग कर रहा था तभी घने जंगलों के बीच कैम्प में मौजूद नक्सली पुलिस पार्टी को देख हथियार व विस्फोटक समेत अन्य सामान छोड़कर भाग गए। फोर्स ने सर्चिंग के दौरान नक्सली कैम्प से हथियारों के अलावा भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है।
Read More:
DSP बंगले के बैरक में आरक्षक की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी, मौत का कारण अज्ञात https://t.co/zPTPQjaW47
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 26, 2020
सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर भेज्जी थाना से डीआरजी, एसटीएम और कोबरा के जवान सर्चिंग पर निकले थे। जंगलों के बीच कैम्प में नक्सली मौजूद थे लेकिन जवानों को मौके पर आता देख वे भाग खड़े हुए। मौके से 5 भरमार बंदूक व विस्फोटक समेत बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….