दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। उपचुनाव को लेकर दंतेवाड़ा में बुधवार को दिनभर गहमा-गहमी बनी रही। नामांकन के आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में दोनों ही पार्टियों ने जमकर शक्तिप्रदर्शन किया।
भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मण्डावी के नामांकन में शामिल होने भाजपा के कई बड़े चेहरे दंतेवाड़ा पहुंचे थे। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरलाल कौशिक समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में ओजस्वी ने नामांकन दाखिल किया।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि दिवंगत विधायक भीमा मंडावी ने नक्सली हमले में अपनी शहादत दी है। उनके अधूरे विकास कार्यों को अब उनकी पत्नी ओजस्वी मण्डावी पूरा करेंगी। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस शहादत पर भी राजनीति करती है। दिवंगत नेता और भाजपा सरकार ने जो काम किए, जनता उसके आधार पर वोट करेगी।
यह भी पढ़ें : गणेश पण्डाल में सो रहे बच्चों को जहरीले सांप ने डसा, दो मासूमों की मौत
पूर्व सीएम डॉ सिंह ने कांग्रेस पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को भी आड़े हाथ लिया। रमन ने कहा कि दंतेवाड़ा में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसके बावजूद कलेक्टर के कानों में जूं नहीं रेंग रही। इस मामले में उनकी पार्टी चुनाव आयोग से भी शिकायत करेगी।
देखिए वीडियो…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….