#सरकारी_हॉस्टल की #छात्रा ने मृत #बच्चे को दिया #जन्म… #वार्डन_सस्पेंड, #जांच शुरू!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा के सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली एक छात्रा के प्रसव का मामला सामने आने से सनसनी मच गई। इस मामले में प्रशासन ने छात्रावास की वार्डन को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है।
Read More: स्वास्थ्य विभाग में 81 पदों पर हो रही भर्ती, जानिए कैसें करें आवेदन
जिला मुख्यालय से लगे पातररास स्थित कन्या शिक्षा परिसर के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने शुक्रवार को मृत बच्चे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय उक्त छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसे दवाई दी गई। रात में उसका प्रसव हो गया।
डिलीवरी के बाद तबीयत बिगड़ने पर छात्रावास की वार्डन हेमलता नाग ने आनन फानन में छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित कर उनके हवाले कर दिया। बाद में परिजनों के साथ उसे घर भेज दिया गया।
Read More : CGPSC ने सहायक अभियंता के 89 पदों पर निकाली वैकेंसी… जानिए कैसे करें आवेदन
शनिवार को जब मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया। प्रशासन ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए वार्डन को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, पूरे मामले में वार्डन की भूमिका संदिग्ध रही और उसने इसकी लीपापोती करने की कोशिश भी की। जिसकी वजह से निलंबन की कार्रवाई की गई।
Read More : Google पर भूलकर भी सर्च ना करें ये 10 चीजें, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में!
इस बारे में सहायक आयुक्त बर्मन ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते छात्रावास की अधीक्षिका हेमलता नाग को सस्पेंड कर दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच तहसीलदार और एसडीएम कर रहे हैं। जांच पूरी होने पर संबंधितों पर कार्रवाई होगी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….