बारिश अलर्ट : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी… बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा समेत इन 9 जिलों में होगी जोरदार बरसात
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश की रफ्तार पर लगा ब्रेक अब टूटने वाला है। पिछले एक दो दिन से प्रदेश के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 से 72 घंटे में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते 8-10 दिनों से बारिश नहीं के बराबर हो रही थी। ये मानसून ब्रेक की स्थिति थी, जो अब खत्म हो चुकी है।
शुक्रवार की शाम को भी कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त महीने के पहले सप्ताह में प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी।
इन जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट‘ जारी
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बस्तर संभाग के सातों जिले बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर व नारायणपुर शामिल हैं, जहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में अगले 72 घंटो में जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान है।
इन जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में भारी बससात होने की चेतावनी दी है। बस्तर, दंतेवाडा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर, नाराणपुर, धमतरी व गरियाबंद में गरज चमक के साथ तेज वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
बताया जा रहा है कि 6, 7 और 8 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से भारी स्तर की बरसात होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक कई स्थानीय मौसमी तंत्र भी सक्रिय हो रहे हैं, जिससे अगले तीन-चार दिनों में बरसात की गतिविधियां बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई हैं।
इधर, बारिश को लेकर केंद्रीय मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने गुजरात, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कई जिलों में भविष्यवाणी की है।
इसके अलावा तेलंगाना, तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में पांच से लेकर 9 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है।
इसके अलावा, कर्नाटक में 8 अगस्त तक और पश्चिमी यूपी के लिए 5 से 7 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।