छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटो में देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून ने समय से पूर्व दस्तक दे दी है। हालांकि, प्रदेश के कई इलाकों में बीते कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। वहीं शनिवार की रात से कई स्थानों में रूक रूक कर बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने 5 जुलाई को भारी बारिश का अंदेशा जताया है।
Read More:
बस्तर संभाग में कोरोना विस्फोट: कांकेर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर समेत इस जिले में मिले कुल 19 मरीज https://t.co/UnpOtVhx5P
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 4, 2020
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि छत्तीसगढ़, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। वहीं बिहार में भी तेज़ बारिश की संभावना है।
Read More:
पत्नी का गला रेतकर फरार हुआ था सहायक आरक्षक, दूसरे दिन जंगल में पेड़ पर लटकी मिली लाश https://t.co/tUlWu2BOPX
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 4, 2020
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी कोंकण-गोवा और दक्षिणी गुजरात में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। जबकि दक्षिणी कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल में भी मध्यम से भारी वर्षा के आसार हैं।
औसत से ज्यादा हुई बारिश
बता दें कि मानसून आने के बाद से प्रदेश में अब तक 300 मिमी से ज्यादा पानी बरस चुका है। अधिकांश जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है। इधर, मानसून भी पिछले 24 घंटे से सक्रिय है। मौसम विज्ञानियों का कहना है अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। इससे कुछ जगह भारी बारिश की भी संभावना है।
Read More:
कोरोना निकला निगेटिव और सोच बनी पाॅजीटिव, 5 लाख के इनामी समेत दो माओवादियों ने किया सरेण्डर…माओवादियों ने जिसे कोरोना के शक में छोड़ा, उसने त्यागा हिंसा का रास्ता https://t.co/97FkBPurzt
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 4, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….