दर्दनाक सड़क हादसे में हाईकोर्ट जज के बेटे की मौत… ट्रेलर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, मौके पर हुई मौत
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शनिवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में हाईकोर्ट जज के बेटे की मौत हो गई। नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित कार ट्रेलर में जा घुसी, जिससे युवक ने मौके ही दम तोड़ दिया। घटना कोतवाली क्षेत्र के आरके नगर की है।
जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव निवासी बिलासपुर हाईकोर्ट के जज गौतम चौरडिया के पुत्र श्रेयांश चौरडिया शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे अपनी कार सीजी 07 ए आर 1300 में पेट्रोल भरवाने के लिए निकले थे। इसी दौरान बरफानी बाबा आश्रम के पास गुरुनानक चौक पर उनकी कार एक ट्रेलर से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
Read More:
गोलगप्पे वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, गुपचुप खाने वालों को होना पड़ेगा क्वारेंटाइन…शिक्षक समेत CRPF जवान भी मिले संक्रमित https://t.co/Y7iXjlO5ly
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 7, 2020
बताया जा रहा है कि श्रेयांश अपनी ऑल्टो कार में पेट्रोल भरवाने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने चल रही ट्रेलर के पीछे घुस गई। इस हादसे में श्रेयांश मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
कई किमी तक घिसटती रही कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जज के बेटे की कार ट्रेलर से टक्कर होने के बाद कई मिलोमीटर तक घिसटती रही। इस हादसे से बेखबर ड्राइवर ट्रेलर चलाता रहा। सड़क पर जा रहे लोगों ने यह दृश्य देखा तो ट्रेलर रुकवाकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रेयांश को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |