छत्तीसगढ़ के 3 पुलिस अफसरों को गृह मंत्रालय अवार्ड… उत्कृष्ट कार्य के लिए 15 अगस्त को मिलेगा पदक, देखिए सूची
रायपुर @ खबर बस्तर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ के तीन पुलिस अफसरों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 15 अगस्त को इन अधिकारियों को पदक से नवाजा जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश भर के कुल 151 पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पदक और सम्मान प्रदान किया जाएगा।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूची में छत्तीसगढ़ से एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा और इंस्पेक्टर दिनेश यादव का नाम शामिल है।
बता दें कि किसी भी अपराध के अन्वेषण में उच्च मानकों को स्थापित करके पेशेवर रवैये को बढ़ाने, ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा व काम से असाधारण साहस का परिचय देने वाले पुलिस कर्मियों को यह पदक दिया जाता है। इस पदक का उद्देश्य पुलिसर्मियों को प्रोत्साहित करना है।
2018 से दिया जा रहा मेडल
गौरतलब है कि साल 2018 में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच पुलिस पदक शुरू किए थे। इसमें विशेष संचालन पदक, पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक, असाधारण कुशलता पदक, उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक और जांच में उत्कृष्टता पदक शामिल हैं।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |