Employees Honorarium Hike, Honorarium Hike, Employees EPF, Employees Benefit : हजारों शिक्षकों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। एक तरफ उनके वेतन में बढ़ोतरी की गई है।
वहीं दूसरी तरफ होने EPF का भी लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार अपनी तरफ से भी इसमें कंट्रीब्यूट करेगी।
बुधवार को शिक्षा मंत्री विभागीय अधिकारी सहित संघर्ष मोर्चा के बीच बैठक में निर्णय लिया गया है। बैठक में सितंबर में होने वाली बैठक में EPF का प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही अगले महीने से इसका लाभ कर्मचारी और शिक्षकों को लाभ देने पर सहमति बनी है। राज्य में सभी कोटि के पारा शिक्षक के मानदेय में समान रूप से 1000 की बढ़ोतरी की जाएगी।
EPF की सुविधा भी उपलब्ध
पारा शिक्षक के मामले में समान रूप से 1000 रूपए बढ़ेंगे। इसके साथ EPF के लिए उनके बैंक अकाउंट में 12% यानी 1800 रुपए काटेंगे जबकि राज्य सरकार अपनी तरफ से 13% का योगदान देगी।
ऐसे में राज्य सरकार द्वारा ऐप में 1950 रुपए जमा किए जाएंगे। जिसके आधार पर हर महीने EPF में एक पारा शिक्षक के नाम 3750 रुपए जमा होंगे।
बैठक में दिए गए आश्वासन के तहत सहायक अध्यापक को JTET अध्यापक समान लाभ देने के लिए भी आश्वासन दिया गया है। इसका प्रस्ताव विधि विभाग को भेजा जाएगा।
इसके साथ इस बात पर सहमति बनी है कि सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 में संशोधन कर समतुल्य लाभ दिया जाएगा।
मानदेय में 1000 की बढ़ोतरी
इसके साथ ही प्रशिक्षकों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। फिलहाल उनके मानदेय में 1000 की बढ़ोतरी के साथ अब उन्हें EPF की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। झारखंड सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय के साथ पारा शिक्षकों के वेतन में बड़ा इजाफा होगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।