IED ब्लास्ट में DRG का जवान जख्मी.. सर्चिंग पर निकले थे जवान, तभी हुआ धमाका
पंकज दाऊद @ बीजापुर। गंगालूर थाना क्षेत्र के गोंगला और मरीवाड़ा के बीच बुधवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गश्त पर निकले जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से बम धमाका किया। इसमें एक जवान को मामूली चोट आई है।
इस घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है। बताया गया है कि सीआरपीएफ, डीआरजी और डीएफ केे जवान गोंगला-सावनार की ओर सुबह निकले थे। सावनार में 4 दिनों पहले 4 लोगों की हत्या की खबर की असलियत जानने ये टीम निकली थी।
तभी गोंगला और मरीवाड़ा के बीच नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर IED की चपेट में डीआरजी का एक जवान आ गया। इस घटना में जवान को मामूली चोट आई है। सावनार एवं डोडी तुमनार में चार लोगों की हत्या की खबर की पुुष्टि पुलिस के अफसर नहीं कर रहे हैं।
Read More: सुकमा में नक्सली सप्लायर गिरफ्तार, विस्फोटक समान समेत 25 हजार रुपये बरामद
दरअसल, गांव के किसी भी व्यक्ति ने इस घटना की रपट थाने में नहीं लिखाई है और ना ही इसकी सूचना दी है। पुलिस इस वजह से इस घटना की जानकारी नहीं दे रही है। वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिए ही बुधवार को संयुक्त पार्टी को रवाना किया गया था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…