IMD Weather Update, Weather Rain Alert, IMD Alert, Monsoon Update, Mausam Alert: कई राज्य में एक तरफ जहां मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। वहीं कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग द्वारा आज 10 से अधिक राज्यों में मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात और आंधी की सी चेतावनी जारी की गई है।
जोधपुर में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। सड़कों पर पानी भर आया है। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। जयपुर सहित 14 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मध्य प्रदेश में अचानक से मौसम बदल गया है। उमस होने से गर्मी का एहसास हो रहा है।
कुछ स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में भी मानसून कमजोर हो गया है। सरगुजा संभाग में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल सहित उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया जबकि कुछ स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देश में बारिश आफत बनकर बरस रही है।
भूस्खलन की चेतावनी जारी
मौसम विभाग के मुताबिक आज केरल कर्नाटक तमिलनाडु पुडुचेरी कराईकाल और उत्तराखंड में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि हिमाचल में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।
असम मेघालय मणिपुर नगालैंड मिजोरम में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 15 अगस्त को एक बार फिर से दिल्ली में बारिश स्वतंत्रता दिवस पर खलल डाल सकती है।
मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश का सिलसिला जारी
मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहने वाला है। यमुना नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही दिल्ली में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है। दिल्ली एनसीआर में आज भी झमाझम बारिश का अनुमान जताया गया है। 15 अगस्त को तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
न्यूनतम तापमान 26 डिग्री जबकि अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है।
यूपी में आज कानपुर लखनऊ वाराणसी अमेठी नोएडा मुरादाबाद अमरोहा बिजनौर गाजीपुर जौनपुर हरदोई और कन्नौज में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान में सीकर में मूसलाधार बारिश किया गया है। हिमाचल में भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इसके अलावा महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गोवा सहित मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज हल्की बूंदाबादी की चेतावनी है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।