IND Vs BAN Test, IND Vs BAN, INDvsBAN Test Series 2024, Virat kohli, India Vs Bangladesh Test : लंबे समय के इंतजार के बाद एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर से भारत टेस्ट सीरीज शुरू कर रहा है। इसके लिए टीम की घोषणा की जा चुकी है। लम्बे समय के बाद फँस कोहली और रोहित को खेलते देखेंगे। दोनों ने ही टी20 से सन्यास ले लिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले दो मैच की टेस्ट सीरीज में पूर्व भारतीय कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के पास कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका है।
इस टेस्ट सीरीज के खेलने से एक तरफ जहां वत्स में भारत की रैंकिंग में सुधार हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ब्रैडमैन के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
विराट कोहली के पास 19 सितंबर से शुरू हो रहे इस टेस्ट सीरीज में 9000 रन पूरे करने का मौका है। विराट कोहली अभी तक अपने टेस्ट करियर में 113 मैच में 8848 रन बना चुके हैं।
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तो टेस्ट मैच की सीरीज में उनके पास 152 रन बनाकर 9000 रन का आंकड़ा पूरा करने का विकल्प होगा।
इसके साथ ही टीम इंडिया की ओर से यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दे कि अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 9000 का आंकड़ा सचिन तेंदुलकर के अलावा राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के पास है।
साथ ही इस सीरीज में विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के शतकों के मामले में भी उनके रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है।
बता दे की विराट कोहली अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 29 सेंचुरी लगा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाते ही वह ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे। ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट में 29 शतक लगाए थे।
बता दे कि इस मामले में अभी तक विराट कोहली से आगे सचिन तेंदुलकर के अलावा द्रविड़ और गावस्कर है। सचिन के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है।
इसके साथ ही विराट कोहली जल्दी 9000 के क्लब में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में यह टेस्ट सीरीज कई महीनो में खास मानी जा रही है।
19 सितंबर से शुरू होने वाले भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम का भी ऐलान हो चुका है। साथ ही भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल भी टीम से जुड़ चुके हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।