पुलिस प्रमोशन: निरीक्षकों को बनाया गया DSP, गृह विभाग ने जारी किया आदेश… देखिए प्रमोशन लिस्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा दो निरीक्षकों को पदोन्नति के पश्चात उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
गृह (पुलिस) विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। जिन इंस्पेक्टरों को DSP बनाया गया है उनके नाम शेर सिंह बंदे और गोपाल कुमार वैश्य हैं।
इन दोनों पुलिस निरीक्षकों की DPC 2021 में ही हो गयी थी, लेकिन उस वक्त उनकी पदोन्नति नहीं हो सकी थी। अब निरीक्षकों का प्रमोशन बतौर डीएसपी किया गया है।
यहां देखिए प्रमोशन आदेश…