बारिश का अलर्ट : प्रदेश के कई स्थानों पर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 24 घंटे का किया जारी अलर्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट बदली है और प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। इसी बीच मौस्म विभाग ने 18 मार्च को कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है।
बता दें कि चक्रवात के असर से शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में बादल छाए रहे। वहीं बस्तर संभाग के कई जिलों में अच्छी भी बारिश हुई। खासकर सुकमा और कोंटा में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
इधर, बिलासपुर में भी झमाझम बारिश हुई। शनिवार को भी प्रदेश के एक-दो स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा कुछेक स्थानों पर वज्रपात होने, अंधड़ चलने और ओले गिरने की भी संभावना है।
Read More :-
शादी में डांस कर रहे युवक की मौत… DJ की धुन पर नाचते-नाचते जमीन पर गिरा युवक, देखते-देखते चली गई जानhttps://t.co/eb9zbK16aq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 12, 2023
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और एक अन्य पूर्वोत्तर राजस्थान में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में स्थित है।
इसके प्रभाव से प्रदेश में 18 मार्च को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
Read More :-
IAS ने की छापेमार कार्रवाई, 2 नर्सिंग होम को सील करने के निर्देश… रात 1 बजे तक खुला मिला बार, रेस्टोरेंट में मिली ये गड़बड़ी!https://t.co/1dVXBbpYPa
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 6, 2023
राज्य के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में शनिवार को भी गिरावट होने की उम्मीद है।
शुक्रवार को सुकमा व कोंटा में 5 सेंटीमीटर, बीजापुर, उसूर में 3 और भोपालपट्नम में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। पेंड्रारोड, जगदलपुर, राजनांदगांव सहित कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।
बारिश और बाछल छाए होने के कारण बस्तर संभाग में चिह्नांकित गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को रायपुर में बादल छाए रहेंगे। शाम-रात को गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |