बारिश अलर्ट: इन जिलों में 20 मार्च तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ के कई हिस्सों में पिछले 2- 3 दिनों से बारिश हो रही है। बस्तर संभाग में बारिश से हालात बिगड़ गए हैं।
इधर, मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार को भी बादल छाए हुए हैं, वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश हो रही है।
Read More :-
शादी में डांस कर रहे युवक की मौत… DJ की धुन पर नाचते-नाचते जमीन पर गिरा युवक, देखते-देखते चली गई जानhttps://t.co/eb9zbK16aq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 12, 2023
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जताई है। कई जिलों में 20 मार्च तक बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 20 मार्च तक कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पेंड्रा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग, रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
वहीं कोरिया, बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा, बलौदाबाजार और राजनांदगांव में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Read More :-
IAS ने की छापेमार कार्रवाई, 2 नर्सिंग होम को सील करने के निर्देश… रात 1 बजे तक खुला मिला बार, रेस्टोरेंट में मिली ये गड़बड़ी!https://t.co/1dVXBbpYPa
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 6, 2023
ऑरेंज अलर्ट का अर्थ होता है कि मौसम में बदलाव से पैदा होने वाली किसी भी आपातकाल स्थिति के लिए तैयार रहें, जबकि यलो अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम बदल सकता है, इसलिए लोग सतर्क रहें।