जगरगुंडा #पुलिस ने दिखाई #मानवता, #मानसिक रूप से #बीमार रायगढ़ के #लापता शख्स को #परिजनों से मिलाया
के. शंकर @ सुकमा। जिले के जगरगुंडा इलाके में घूम रहे मानसिक रुप से बीमार व्यक्ति को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। विक्षिप्त शख्स रायगढ़ जिले का निवासी बताया जा रहा है, जो पिछले तीन दिनों से जगरगुंडा क्षेत्र में देखा जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, मानसिक रुप से बीमार एक अनजान व्यक्ति क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से घूम रहा था। उससे नाम पता बार-बार पूछने पर वह केवल रायगढ़ का निवासी होना बता रहा था।
पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो सोशल मीडिया की मदद से अनजान शख्स का फोटो शेयर कर रायगढ़ के कई थानों से संपर्क किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी जूट मिल रायगढ़ द्वारा फोटो से उक्त व्यक्ति की पहचान की गई।
रायगढ़ पुलिस ने जानकारी दी कि 8 माह पहले उक्त व्यक्ति लापता हुआ था। उसका नाम राम खटरजी पिता राम सिंह खटरजी है। वह पटेलपाली चौकी जूट मिल जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ का निवासी है। चौकी में इस बारे में गुम इंसान क्रमांक 103/19 कायम होने की बात भी पुलिस ने बताई।
Read More: कलेक्टर ऑफिस दुर्ग में निकली वैकेंसी, इन 51 पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन!
इस जानकारी के बाद जगरगुंडा पुलिस ने स्थानीय थाने/चौकी के सहयोग से मानसिक रूप से बीमार व गुम इसांन के परिजनों से संपर्क उन्हें जगरगुंडा बुलाकर उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….