बीजापुर @ खबर बस्तर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते यहां एक दिनी धरना दिया और काबिज भूमि का पट्टा दिए जाने की मांग करते कहा कि अभी नापजोख की प्रकिया चल रही है। ये दिखावा है और बाद में ये ठण्डे बस्ते में चला जाएगा।
जेसीसी जे के जिलाध्यक्ष सकनी चंद्रैया ने यहां लाइवलीहुड काॅलेज के सामने लोगों को संबोधित करते कहा कि शांतिनगर के लोगों को निस्तारी जंगल को आबादी मद से घोषित कर पट्टा दिया जाना चाहिए क्योंकि इसके पहले भी मरघट की भूमि को आबादी घोषित कर अटल आवास बनाया गया।
सकनी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर निर्दोष आदिवासियों को जेल से रिहा करने और शराबबंदी का वादा किया था लेकिन ना तो कोई निर्दोष आदिवासी छूटा और ना ही शराबबंदी हुई। इसके उलट कई निर्दोष आदिवासियों को नक्सल मामलों में गिरफ्तार किया गया और शराब दुकानों के काउण्टर बढ़ा दिए गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी छग में बढ़ती ही जा रही है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इधर, अतिवृष्टि से किसानों को परेशानी हो सकती है, इसकी भरपाई का राज्य सरकार को ख्याल रखना चाहिए। सभा को जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी, केजी सुधाकर, प्रतिराम कुड़ियम, रौशन झाड़ी, रामचंद्र ऐरोला, महेश हेमला आदि ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को 50 हजार रूपए मुआवजा देने, तिप्पापुरम से पामेड़ की स्तरहीन सड़क की जांच, जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना एवं जलावर्धन योजना तत्काल शुरू करने की मांग भी की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि रेगड़गट्टा एवं दुगईगुड़ा पोटाकेबिन में बच्चों के साथ अन्याय हुआ है। जिला प्रशासन अधीक्षकों पर सत्ताधारी दल के नेताओं के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….