बाढ़ से चारों ओर बर्बादी का मंजर…JCC जिलाध्यक्ष ने किया बाढ़ग्रस्त इलाके दौरा, कहा— क्षतिपूर्ति में देर ना करे सरकार
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष सकनी चंद्रैया ने जिले के कई बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद भूपेश सरकार से कहा है कि फसल हानि, जनहानि, पशुहानि एवं संपत्ति की हानि का मुआवजा देने में देर नहीं होनी चाहिए।
सकनी ने कहा कि 22 जिलों में राजीव भवन का आनलाइन भूमि पूजन हो रहा है और इसके साथ ही राज्य सरकार को आवासहीन हो गए लोगों के लिए कम से कम दो कमरे का मकान बनाकर देना चाहिए।
Read More:
बस्तर के इस इलाके में 28 अगस्त तक नहीं खुलेंगी दुकानें… डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मिले थे कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने जारी किया आदेश https://t.co/lf4PNPHbty
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 19, 2020
जेसीसी की ओर से सकनी चंद्रैया ने कांग्रेस के राजीव भवन के भूमिपूजन की ष्षुभकामना देते कहा है कि अभी ज्यादा जरूरी बाढ़ से ढह गए मकानों के मालिकों केे लिए आवास की है। अभी प्रभावित परिवारों को मकान मिल जाता है तो ये उनके साथ न्याय होगा। प्रभावित लोगों के सामने छत की समस्या उठ खड़ी हो गई है।
उसूर ब्लाॅक की मुरकीनार पंचायत के ग्राम पंगनपाल के मिच्चा भीमा के 83 मवेशी बाढ़ की चपेट में आ गए। ये गोधन का बहुत बड़ा नुकसान है। इस किसान को प्रत्येक मवेषी का दस हजार रूपए मुआवजा दिया जाना मुनासिब होगा।
अतिवृष्टि से फसल के नुकसान पर प्रत्येक एकड़ 15 हजार रूपए की क्षतिपूर्ति किसानों को दिए जाने की मांग करते जेसीसी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार कोे इसके लिए त्वरित कदम उठाना चाहिए। जेसीसी ने आरोप लगाया कि भोपालपटनम ब्लाॅक के कुछ गांवों में वन विभाग की खाली जगह पर शरण लेने वालों को वहां से विभाग के लोग हटा रहे हैं।
Read More:
बस्तर की इस आदिवासी छात्रा की मदद को सामने आए एक्टर सोनू सूद…ट्वीट कर लिखा— ‘आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नयीं होंगी, घर भी नया होगा।’ https://t.co/KHag6YHVY5
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 19, 2020
बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे के दौरान जेसीसी अध्यक्ष सकनी चंद्रैया के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी की नेत्री श्रीमती जमुना सकनी, केजी सुधाकर, चलमैया अंगनपल्ली, गुड्डू कोरसा, गुण्डी तेलम, लालू राम आदि मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…