नौकरी का अवसर: 75 पदों के लिए निकली भर्ती, 31 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, सैलरी भी अच्छी मिलेगी
रायपुर @ खबर बस्तर। अगर आप ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, भिलाई में 75 पदों के लिए भर्ती निकली है। इसके लिए 31 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से मिली जानकारी के मुताबिक उनके द्वारा 31 मई दिन मंगलवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में आईटीएम एजुकेशन एकेडमी श्याम प्लाजा पंडरी रायपुर में रिलेशनशिप मैनेजर के 75 पदों की भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया जाएगा और चयन होने पर उन्हें जॉइनिंग के लिए ऑफर लेटर जारी किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर चयनित होंगे उन्हें 2-3 लाख रुपए वार्षिक वेतन दिया जाएगा।
प्लेसमेंट कैंप में कैसे शामिल हों
इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की सत्यापित छायाप्रति के साथ मालवीय नगर दुर्ग स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 31 मई को सुबह 10.30 बजे से उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।
कौन कर सकता है आवेदन
रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को स्नातक होना जरूरी है। इसके लिए फ्रेशर और अनुभवी दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 26 साल तय की गई है। 26 साल से अधिक उम्र के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |