Liquor shops Closed: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। राज्य सरकार द्वारा शराब की दुकानों को बंद (Liquor Store Closed) रखने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के जिसके मुताबिक, प्रदेश की सभी देशी विदेशी शराब दुकानें बंद रहेंगी। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे में शराब के शौकीनों को इसकी एक-एक बूंद के लिए भी तरसना पड़ेगा।
राज्य सरकार ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है। जी हां, आपने सही सुना! 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ में कहीं भी शराब नहीं मिलेगी।
दरअसल, इस दिन सरकार ने पूरे प्रदेश में शुष्क डे घोषित किया है। इसका मतलब है कि ड्राई डे पर समूचे प्रदेश में कहीं भी शराब की बिक्री नहीं हो सकेगी। इसका सेवन करने पर भी कार्रवाई होगी।
सरकार का सख्त आदेश
राज्य सरकार ने आबकारी विभाग के माध्यम से यह आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, राज्य की सभी देशी और विदेशी शराब की दुकानें, बार और भंडार पूरी तरह से बंद रहेंगे।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्यों लगाया गया शराबबंदी का आदेश?
स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसे पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। सरकार का मानना है कि शराबबंदी से इस पर्व की गरिमा और बढ़ेगी।
साथ ही, यह लोगों को शराब के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने का भी एक मौका होगा।
क्या है आदेश में
छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त संचालित समस्त देशी मदिरा (सी.एस.-2 घघ), कंपोजिट मदिरा (सी.एस.-2 घघ कंपोजिट) एवं विदेशी मदिरा (एफ.एल.-1 घघ), दुकानों, देशी मदिरा भंडागार एवं समस्त होटल बारों (एफ.एल.-3)को पूर्णत: बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।