5 मई तक बढ़ा लाॅकडाउन, राशन और दवाओं की हो सकेगी होम डिलीवरी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते समूचे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते लाॅकडाऊन पांच मई की शाम छह बजे तक बढ़ा दिया है। इस दौरान दवाओं की होम डिलीवरी भी हो सकेगी।
फल, सब्जी, अण्डा, पोल्ट्री, मटन, मछली एवं किराना सामग्री की होम डिलीवरी सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक केवल तक की जा सकेगी। सरकारी राशन दुकानों को तय समय में खोलने की अनुमति दी गइ्र्र है लेकिन सेनेटाइजेशन एवं सोश ल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता होगी। यहां टोकन व्यवस्था रहेगी।
Read More:
एक लेडी कोरोना योद्धा जो पहुंच गईं माड़ बॉर्डर… ताकीलोड़ पहुंच मेडिकल टीम ने 200 लोगों का किया परीक्षण https://t.co/nVOlLMqWMk
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 21, 2021
पेट्रोल पंप केवल सरकारी वाहनों के लिए खुले रहेंगे। होम डिलिवरी के लिए भी पेट्रोल दिया जाएगा। मण्डी और थोक व फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। दूध वितरण दूध, समाचार पत्र आदि का वितरण सुबह छह बजे से आठ बजे और शाम पांच से साढ़े छह बजे तक वितरण किया जाएगा।
गैस सिलेण्डर केवल ऑननलाइन आर्डर पर ही दिए जाएंगे। घर पहुँच सेवा दी जाएगी। सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थल बंद रहेंगे। शराब दुकानें भी बंद रहेंगी। सभी कार्यालय बंद रहेंगे।
Read More:
चचेरे भाई-बहन में प्रेमः जिला पंचायत के ड्राइवर ने चचेरी बहन के साथ लगा ली फांसी… खेत में आम के पेड़ पर लटके मिले शव https://t.co/8ueZhU4wDN
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 24, 2021
लाॅक डाऊन में सभा जुलूस सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा। कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाए जारी रहेंगे। मेडिकल दुकानें और हाॅस्पिटल खुले रहेंगे। पषु चिकित्सालय निर्धारित समय पर खुलेंगे।