गला घोंटकर फिर दो युवकों की हत्या, शव को बाहर ले जाने की मनाही भी… कंगारू कोर्ट के बाद माओवादियों ने कमकानार गांव में फैलाई दहशत
पंकज दाऊद @ बीजापुर। नक्सलियों ने बुधवार की रात करीब साढ़े 9 बजे गंगालूर थाने से कोई 10 किमी दूर कमकानार गांव के दो युवकों की गला घोंटकर बेदर्दी से हत्या कर दी। इसके बाद नक्सलियों ने थाने में रिपोर्ट ना लिखवाने और ऐसा करने पर गांव के लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी।
सूत्रों के मुताबिक चोकनपाल गांव में नक्सलियों ने जनअदालत लगाई थी। ये अदालत बुधवार को दिनभर चली। रात करीब साढ़े 9 बजे 10 से 12 नक्सली गांव आए। इनमें से पांच लोग वर्दी पहने और बंदूक लिए हुए थे बाकि नक्सली तीर-कमान लिए हुए थे।
Read More:
15 बरस बाद खुला अरनपुर-जगरगुंडा रोड… नक्सलगढ़ में फोर व्हीलर गाड़ी से पहली बार पहुंचे SP, लिया हालात का जायजा https://t.co/BJLCxuECW8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 1, 2020
नक्सली छोटी सी किराने की दुकान चलाने वाले युवक किसान सुनील बोड्डू (23) पिता मंगल निवासी गायतापारा कमकानार को उसके घर से उठाकर ले गए। इसके बाद कमकानार के पटेलपारा निवासी किसान सन्नू उईका (35) पिता आयतू को गांव के मैदान में ले गए। जब उनके परिजन पीछे आने लगे तो नक्सलियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी।
गुरूवार की सुबह एक किमी के दायरे में दोनों के शव पाए गए। बताया गया है कि उनकी हत्या रस्सी से गला घोटकर की गई। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली अकवा के जंगल की ओर निकल गए। इधर नक्सलियों ने शव को गांव से बाहर नहीं ले जाने की चेतावनी भी दी है।
Read More:
बॉडी बिल्डर IAS: सुकमा कलेक्टर के फिटनेस के दीवाने हुए युवा, शर्टलेस तस्वीरों ने सोशल मीडिया में मचाया धमाल ! https://t.co/cMgFUhKATx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 30, 2020
बताया गया है कि गुरूवार की सुबह भी तीर कमान लेकर कुछ नक्सली आए थे और शवों को दफनाने दबाव बना रहे थे। पुलिस के पास उनके परिजन पहुंचे थे लेकिन शव नहीं होने से एफआईआर गुरूवार की शाम तक दर्ज नहीं हो पाई। इधर, पुलिस इस सूचना से इंकार नहीं कर रही है लेकिन अधिकारी इसकी पुष्टि भी नहीं कर रहे हैं।
नक्सलियों ने ये लगाया आरोप
नक्सलियों ने सुनील और सन्नू पर आरोप लगाया कि वे किसी मानेश के लिए मुखबिरी का काम करते थे। दोनों ने 2018 से 2020 तक मुखबिरी का काम किया। भाकपा ( माओवादी) गंगालूर एरिया कमेटी की ओर से जारी पर्चे में कहा गया है कि मुखबिरी के कारण जन अदालत में इनकी हत्या की गई।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…