झीरम कांड: शहीद महेन्द्र कर्मा के बेटे ने उठाई बड़ी मांग… कवासी लखमा, अमित जोगी और डॉ रमन सिंह का हो नार्को टेस्ट
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। झीरम घाटी नक्सली हमले की 10वीं बरसी के मौके पर इस हमले में शहीद कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा के बेटे छविन्द्र कर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने हमले में जीवित बचे नेताओं का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है।
पत्रकारों से चर्चा में छविन्द्र ने अपनी ही पार्टी के नेता और प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी समेत तत्कालीन सीएम डॉ रमन सिंह पर सवाल उठाए हैं। कर्मा ने कहा कि इन सभी का नार्को टेस्ट होना चाहिए।
छविन्द्र कर्मा ने कहा, ”घटना से कुछ समय पहले अमित जोगी का अंदर नक्सलियों के साथ बैठक की सूचना हमको मिली है। मेरे फादर, पटेल साहब सारे लोग जानते थे कि अमित कोंटा एरिया में लगातार घूम रहा है। जब परिवर्तन यात्रा हमारी हो रही थी।”
कर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा, ”लखमा जी आप बचके आ जाते हैं। बाकी लोग शहीद होते हैं। क्यों भैया! नक्सलियों का ऐसा क्या प्रेम है लखमा जी से। भई, अगर लखमा जी की जगह छविन्द्र कर्मा भी होता, बाकी लोग मारे जाते और छविन्द्र कर्मा बच जाता तो सवाल तो उठता।”
छविन्द्र कर्मा ने आगे कहा, ”मेरे फादर नहीं रहे। मेरा नुकसान हुआ। मैं अभी भी डंके की चोट पर कहता हूं कि नार्को होना चाहिए। बिल्कुल होना चाहिए। लखमा जी का होना चाहिए। जो कांग्रेस लीडर्स थे उनका होना चाहिए। तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का होना चाहिए।”
देखिए वीडियो….
झीरम कांड की दसवीं बरसी में गृहग्राम फरसपाल में आयोजित शांति सभा में बड़ी संख्या में बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा को श्रद्धांजलि देने प्रदेश भर से उनके समर्थक व चाहने वाले पहुंचे थे। इस दौरान उनकी शहादत को नमन किया गया।
Read More :-
IAS Interview questions: ऐसी कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 लोग ही वापस आते हैं? दम है तो जवाब दो !https://t.co/G0bKVZVXvz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 23, 2023
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |