Weather Rain Alert, Mausam Update, IMD Weather Update : देश के मौसम में बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली में तीन दिन तक बारिश का अलर्ट हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का रेड ऑरेंज जारी कर दिया गया है। बस्तर संभाग सहित कई इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण स्कूल कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा गुजरात राजस्थान में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र उत्पन्न हुआ है।
चक्रवाती तूफान के कारण एक बार फिर से कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है। पश्चिम बंगाल सहित उड़ीसा झारखंड और छत्तीसगढ़ में इसका असर देखने को मिलेगा।
मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव
इन चार राज्यों में आज रात के बाद मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आएंगे। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
आसमान में बादल छाए रहेंगे
पर्वतीय क्षेत्रों की बात करें तो उत्तराखंड और हिमाचल में भूस्खलन का सिलसिला जारी है। लगातार इन क्षेत्रों में धरती खिसकने से कई लोगों की जान चली गई है। वही लगातार हो रही इस घटना पर प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल में भूस्खलन का सिलसिला जारी
कई इलाकों के NH को बंद कर दिया गया है। साथ ही NH के साफ-सफाई का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग द्वारा इन राज्यों में भी मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मणिपुर नगालैंड मिजोरम में भी तेज बारिश सहित बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। कई जगह पर वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान में इजाफा
यूपी पंजाब हरियाणा सहित केरल तमिलनाडु तेलंगाना में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने निर्देश देते हुए कहा है कि फिलहाल 15 सितंबर तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
इसके बाद मौसम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं। हालांकि कर्नाटक के कई शहरों में तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। बारिश की संभावना कम जताई जा रही है।
महाराष्ट्र सहित गोवा में मौसम साफ बना रहेगा। कुछ इलाकों में तेज से अति तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
इसके साथ ही मौसम विभाग की रफ्तार से हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जगहों पर बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।