सब इंस्पेक्टर मुरली को छोड़ दें, भेजा गया संदेश… SI की रिहाई के लिए गोण्डवाना समाज की पहल, अब नक्सलियों के रूख का इंतजार
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिला गोेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेण्डवाना समाज के प्रतिनिधि के तौर पर गए दो लोगों ने शनिवार को अपहृत सब इंस्पेक्टर मुरली ताती को छोड़ देने का संदेशा पालनार जाकर भेज दिया है। अब नक्सलियों के रूख का इंतजार है।
गोण्डवाना समाज के प्रतिनिधि के तौर ब्लाॅक अध्यक्ष पाकलू तेलम तुमनार एवं कार्यकर्ता रामा ताती शनिवार को गंगालूर के रास्ते पालनार गांव गए थे। वहां गांव के लोगों से उन्होंने चर्चा की और मुरली ताती को छुड़ाने मध्यस्ता का प्रस्ताव रखा। ये संदेश गांव के लोग नक्सलियों तक पहुंचा देंगे।
Read More:
नक्सलियों ने सड़क पर टांगा बैनर… लिखा– इस रोड़ पर व्यापारी गाड़ी चलाना बंद करो‚ पुलिस की वाहन में बैठे ताे..! https://t.co/rhqNMZPm2V
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 22, 2021
गोण्डवाना समाज के जिला उपाध्यक्ष अमित कोरसा ने बताया कि अब नक्सलियों के रूख का इंतजार है। यदि वे बुलाएंगे तो यहां से प्रतिनिधि उनसे मिलेंगे।
ज्ञात हो कि सब इंस्पेक्टर मुरली ताती का नक्सलियों ने दो दिन पहले तुंगलवाया से अपहरण कर लिया था। अभी उनकी पत्नी मैनो ताती पालनार में ही है। शुक्रवार को ये खबर फैली थी कि अपहर्ता नक्सली जनअदालत लगाकर कोई फैसला लेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
Read More:
24 घंटे बाद भी SI मुरली नक्सलियों के कब्जे में‚ नक्सल विरोधी फ़ारूख अली ने माओवादियों से की अपील‚ कहा– परिवार व मानवता की खातिर रिहा कर दें https://t.co/TiXOSNyh06
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 22, 2021