छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट… इन 5 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे में प्रदेश के 5 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मानसून द्रोणिका के चलते देर रात से छत्तीसगढ़ के ज्यादात्तर हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है। वहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है।
इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने सरगुजा, जशपुर, महासमुंद, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ स्थानों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे के दौरान में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। वहीं बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
यहां जमकर बरसे मेघा
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में जांजगीर-चांपा जिले में सबसे अधिक पानी बरसा है। चांपा में 170 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई है। वहीं वहीं सारागांव में 155.7 मिमी पानी बरसा है।
जांजगीर में 119.4 मिमी पानी रिकॉर्ड हुआ है। वहीं नवागढ़ में 118.6 मिमी, बम्हनीडीह में 96.7 मिमी, बलोदा में 86.2 मिमी, मालखरोदा में 81.2 मिमी, जैजैपुर में 80.6 मिमी और अकलतरा में 70.3 मिमी बरसात दर्ज हुई है।
बिलासपुर जिले के तखतपुर में 114.4 मिमी, मस्तुरी में 105 मिमी और कोटा में 87.8 मिमी पानी बरसा है। रायगढ़ के सारंगढ़ में 85.6 मिमी और बीजापुर के भोपालपट्टनम में 76.2 मिमी की बरसात दर्ज की गई है। कोरिया जिले के केल्हारी में भी 70.5 मिमी बरसात दर्ज है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |