मंत्री कवासी लखमा को मिली अहम जिम्मेदारी, कर्नाटक चुनाव के लिए AICC ने बनाया ऑब्जर्वर
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा को कांग्रेस ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है।
एआईसीसी ने मंत्री कवासी लखमा को विधानसभा स्तर पर ऑब्जर्वर बनाया है। वे कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के लिए बतौर ऑब्जर्वर कार्य करेंगे।
कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं।
बता दें कि कर्नाटक में आगामी 10 मई को सभी 224 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे। कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
पिछले चुनाव की बात करें तो 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने 80 और जेडी(एस) ने 37 सीटें जीती थीं।
इस बार के चुनाव में कांग्रेस बेहतर स्थिति में दिख रही है। चुनाव से पूर्व हुए कई ओपिनियन पोल्स में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया है।