मंत्री कवासी लखमा के काफिले की गाड़ी आपस में टकराई… बाल-बाल बचे लखमा, चुनाव प्रचार में जा रहे थे
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई।
बताया जा रहा है कि मंत्री लखमा भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रचार के लिए जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ है। हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। मंत्री लखमा सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंत्री लखमा चुनाव प्रचार के लिए भानुप्रतापपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनका काफिला जैसे ही चारामा क्षेत्र के मचांदुर नाका क्षेत्र से होकर गुजरा, फालो गाड़ियां आपस में भिड़ गयी। इस हादसे में गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंत्री कवासी लखमा की सुरक्षा में चल रही दो गाड़ियां आपस में भिड़ गयी। वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
चारामा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मचांदुर नाका के पास यह हादसा हुआ। मंत्री कवासी लखमा कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के जन सम्पर्क कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया।