सोशल मीडिया में अश्लील फोटो वायरल, नाबालिग छात्रा ने कर ली खुदकुशी
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक स्कूली छात्रा की गांव के ही युवक ने अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। इससे परेशान होकर 16 साल की नाबालिग छात्रा ने खुदकुशी कर ली है।
यह पूरा मामला बांदे थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बांदे थाना क्षेत्र के पीवी 105 विकासपल्ली गांव की रहने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा ने मंगलवार को कीटनाशक पी कर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
Read More:
सड़क हादसे में दंतेवाड़ा डिप्टी कलेक्टर जख्मी, केशकाल के पास ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियो… रायपुर रेफर किया गया https://t.co/HrqEVPF0ci
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 5, 2021
मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गांव के ही एक युवक संतु दत्ता (24) ने 6 जून को छात्रा की अश्लील फोटो खींच ली थी। फिर इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। छात्रा को जब इसकी जानकारी लगी तो वह परेशान रहने लगी। फिर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का मोबाइल जब्त कर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।