इंद्रावती के टापू में बसे गांव में पहुंचे विधायक विक्रम मण्डावी… ‘कालापानी’ में मिलेगा अब साफ पानी, सात नलकूप खोदे जाएंगे
पंकज दाऊद @ बीजापुर। भैरमगढ़ ब्लाॅक की उसकापटनम पंचायत के गांव बीराभट्टी में अब लोगों को इंद्रावती नदी और चुएं के पानी की मजबूरी नहीं झेलनी होगी। चारों ओर से इंद्रावती के पानी से घिरे इस गांव में अब सात बोर खोदे जा रहे हैं।
यहां से करीब 55 किमी दूर भैरमगढ़ ब्लाॅक की उसकापटनम पंचायत के गांव बीराभट्टी की भौगोलिक स्थिति बड़ी अजीबोगरीब है। ये गांव चारों ओर से इंद्रावती नदी के पानी से साल भर घिरा रहता है और छह माह तक तो ये गांव कालापानी बना रहता है।
Read More:
जिला अस्पताल में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, जिपं अध्यक्ष @tulikakarma ने किया औचक निरीक्षण तो खामियां हुई उजागर…एक बेड पर सोते दिखे दो मरीज, मास्क भी गायब! https://t.co/KDbiL9Bwqm
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) May 5, 2020
बता दें कि ये टापू में बसा एक गांव है और इसमें सात टोले हैं। 35 घरों वाले इस गांव की आबादी कोई 175 होगी। इस गांव के लोगों ने कुछ दिनों पहले बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक विक्रम शाह मण्डावी से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया था।
इस पर बुधवार को विक्रम शाह मण्डावी खुद पैदल नदी पार कर गांव पहुंचे। उनके साथ जनपद सीईओ योगेश यादव, एसडीओ एमआर नेताम, जिला पंचायत सदस्य सोमारू नाग, कांग्रेस प्रवक्ता ज्योति कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।
Read More:
शराब दुकान में बेकाबू हुई भीड़ तो पुलिस ने बरसाई लाठी, फिर हुआ ये… https://t.co/BneS9222aZ
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) May 5, 2020
प्रवास से पहले विधायक विक्रम मण्डावी ने बोरवेल मशीन की व्यवस्था करवा दी थी। यहां 6 सोलर नलकूप खनन का प्रस्ताव था लेकिन एक और नलकूप खोदा जाएगा। ये ग्रामीणों की मांग पर किया गया। विधायक ने गांव में आंगनबाड़ी भवन और प्राथमिक शाला भवन को बनवाने सीईओ योगेश यादव से कहा। इन भवनों पर शीट लगेगी ताकि काम जल्द पूरा हो सके।
विधायक ने लोगों से गांव की समस्याओं के बारे में पूछताछ की। नए राशन कार्ड बनवाने, वृद्धवस्था पेंषन, राशन वितरण आदि के बारे में विधायक ने सवाल किए। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन बनने पर गांव के ही 12वीं पास युवा की भर्ती शिक्षक के तौर पर कर दी जाएगी। लोगों ने बताया कि आपात स्थिति में नदी पार तक एंबुलेंस आती है।
Read More:
हर शनिवार और रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, भूपेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला…सिर्फ इन सेवाओं की रहेगी छूट https://t.co/foG5Qnl28I
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) May 6, 2020
ज्ञात हो कि इस गांव में पिछले साल से ही सोलर लाइट लगी है। इस मौके पर सरपंच रैनू वाचम ने कहा कि गांव में नलकूप खनन से लोगों में बेहद खुशी है। अब तक गांव के लोग इंद्रावती नदी और कुंए का गंदला पानी पीने को मजबूर थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….