10 हजार की सुपारी देकर पति-पत्नी की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार… पूर्व महिला सरपंच समेत 4 आरोपी फरार
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुपारी किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पति-पत्नी की हत्या करने के आरोपी चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पूर्व महिला सरपंच समेत 4 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, जिले के जबेली ग्राम निवासी भीमा और उसकी पत्नी नंदे की हत्या शनिवार को कर दी गई। इस मामले में गांव की पूर्व महिला सरपंच पर पति-पत्नी की हत्या करवाने के गंभीर आरोप लगे हैं।
पुलिस के मुताबिक पूर्व महिला सरपंच जोगी ने गांव में रहने वाले दंपती की हत्या के लिए 8 लोगों को 10 हजार की सुपारी दी, जिसके बाद इन आरोपियों ने मिलकर पति-पत्नी की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी की हत्या के बाद गांव के लोगों ने इस मामले को दबाने की कोशिश की। मृतकों के परिजनों की शिकायत के बाद अरनपुर पुलिस हरकत में आई और इस दोहरे हत्याकाण्ड के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
भीमा और उसकी पत्नी नंदे की हत्या करने वाले 8 आरोपियों में से पुलिस ने चार आरोपियों लखमा, देवा, भीमा, सुक्खा को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। वहीं 4 अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सुपारी किलिंग का पहला मामला
बता दें कि नक्सल वारदातों के लिए जाने जाने वाले दंतेवाड़ा जिले में सुपारी किलिंग का यह पहला मामला है। पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
गौरतलब है कि पति-पत्नी का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि पूर्व महिला सरपंच की शह पर पुलिस को जानकारी दिए बिना ही शवों का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की गई, लेकिन मृतिका के परिजनों ने इस मामले में पूर्व महिला सरपंच पर शक जताया तो पुलिस ने तफ्तीश शुरू की।