नए साल के पहले ही दिन नक्सली वारदात… मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या, शव के पास मिला पर्चा
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने नए साल के पहले ही दिन खूनी वारदात को अंजाम दिया है।
माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें मृतक पर पुलिस से मेलजोल बढ़ाने और मुखबिरी का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, तर्रेम गांव के रहने वाले संजय ताती (27 वर्ष) की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आधी रात माओवादी संजय के घर पहुंचे और उसे उठाकर अपने साथ लेकर चले गए।
रविवार की सुबह तर्रेम मार्ग पर स्थित सीआरपीएफ 151 बटालियन सुनील पोस्ट और पेगड़ापल्ली के बीच युवक का शव पड़ा मिला।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बासागुड़ा थाना लाया गया। पुलिस ने युवक के शव के पास पड़ा नक्सली पर्चा भी बरामद किया है।
नक्सलियों ने इस पर्चे में मृतक ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर विवेचना की जा रही है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है।