नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने बरामद किया मौत का सामान
बीजापुर @ खबर बस्तर। बस्तर में चल रहे नक्सलियों के उत्पात के बीच सुरक्षा बलों ने एक सफलता हासिल की है। बीजापुर जिले में जवानों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है।
बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर जवानों ने 3 किलो वजनी आईईडी बम बरामद किया है। सर्चिंग के दौरान जवानों ने उक्त कार्रवाई की है। बीडीएस की टीम ने मौके पर ही इस आईईडी को डिफ्यूज कर दिया।
गंगालूर मार्ग पर रेड्डी चौक से आगे किकलेर पहाड़ी के पास से 3 किलो का आईईडी बरामद किया गया। जवानों द्वारा की गई इस कार्रवाई से जहां एक बड़ा हादसा टल गया, वहीं नक्सलियों के मंसूबों भी पानी फिर गया।
बताया जा रहा है कि सड़क की सुरक्षा में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने इस आईईडी को प्लांट किया था, जिसे जवानों ने बरामद कर मौके पर निष्क्रिय कर बड़ी घटना को टाल दिया।