नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर सूमो वाहन उड़ाया, दो ग्रामीण घायल
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त एक नक्सली वारदात की खबर आ रही है। यहां माओवादियों ने एक सिविलियन के सूमो वाहन को निशाना बनाते आईईडी ब्लास्ट किया है। इस घटना में वाहन में सवार दो ग्रामीण घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह बासागुड़ा-तर्रेम के बीच राजपेटा के पास नक्सलियों ने एक सूमो गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। विस्फोट के चलते सूमो वाहन पलट गई, जिसमें बैठे 2 ग्रामीण मोहम्मद इकबाल और बलराम प्रधान बुरी तरह से घायल हुए हैं।
Read More:
बॉडी बिल्डर IAS: सुकमा कलेक्टर के फिटनेस के दीवाने हुए युवा, शर्टलेस तस्वीरों ने सोशल मीडिया में मचाया धमाल ! https://t.co/cMgFUhKATx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 30, 2020
घटना के बाद दोनों जख्मी ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर के जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा है। फिलहाल, दोनों ग्रामीण खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। मामले की पुष्टि बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…