नक्सलियों ने पुलिया उड़ाने किया विस्फोट, कलेक्टर और एसपी पहुंचे मौके पर… मार्ग बहाल करने की कोशिश में जुटे जवान
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिया उड़ाने की नाकाम कोशिश की है। हालांकि, इस घटना में पुलिया आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर गोरगुंडा के पास माओवादियों ने एक पुलिया को ब्लास्ट कर उड़ाने की कोशिश की है। सोमवार की रात नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पोलमपल्ली थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।
Read More:
#COVID19 की जंग: नक्सलियों के लिए सिलता था वर्दी, अब जवानों के लिए मास्क बना रहा है सरेंडर नक्सली https://t.co/QjEMoLLgIF
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 5, 2020
घटना के दूसरे दिन मंगलवार को सुकमा कलेक्टर चन्दन कुमार, एसपी शलभ सिन्हा, ASP सिद्धार्थ तिवारी समेत सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक जवानों द्वारा मार्ग को बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें कि नक्सलियों ने एक दिन पहले आंध्रप्रदेश की मीडिया को तेलगु में जारी पत्र में कोरोना के मद्देनजर सीजफायर की बात कही थी। इसके दूसरे ही दिन छत्तीसगढ़ में इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सीजफायर छत्तीसगढ़ के लिए है या नहीं।
अब #Google #News पर भी उपलब्ध है आपका भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल https://t.co/IeJ1NMeX6P
ताजा #खबरों से #अपडेट रहने के लिए हमें #फॉलों करें…https://t.co/S2Ig6D1pJP
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 6, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….