नक्सलियों ने ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई की, महिलाओं व बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा… घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर में नक्सलियों की एक और कायराना करतूत सामने आई है। दंतेवाड़ा जिले के चिकपाल गांव में ग्रामीणों पर नक्सलियों का कहर टूटा है। माओवादियों द्वारा की गई बेदम पिटाई से घायल ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की पुष्टि एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने की है। एसपी ने बताया कि कटेकल्याण ब्लाक के चिकपाल गांव में बीती रात कुछ नक्सली आ धमके और ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगे। नक्सलियों ने महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा। नक्सलियों ने 10 से ज्यादा ग्रामीणों की पिटाई की है।
एसपी डॉ पल्लव के मुताबिक, नक्सली अपने घटते जनाधार से बौखला गए हैं। इसी बौख्रलाहट में उन्होंने ग्रामीणों को निशाना बनाया है। मारपीट की घटना में कई लोगों को चोटें लगी हैं। घायलों में महिलाएं भी शामिल है। घायलों को एंबुलेंस के जरिए दंतेवाड़ा लाया गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More:
बस्तर के इस इलाके में 28 अगस्त तक नहीं खुलेंगी दुकानें… डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मिले थे कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने जारी किया आदेश https://t.co/lf4PNPHbty
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 19, 2020
बताया गया है कि चिकपाल इलाके में जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता को नक्सली पचा नहीं पा रहे हैं। क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए ग्रामीणों की पिटाई नक्सलियों द्वारा की गई है। यही वजह है कि मारपीट के बावजूद ग्रामीण अस्पताल जाने तैयार नहीं थे।
Read More:
बस्तर की इस आदिवासी छात्रा की मदद को सामने आए एक्टर सोनू सूद…ट्वीट कर लिखा— ‘आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नयीं होंगी, घर भी नया होगा।’ https://t.co/KHag6YHVY5
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 19, 2020
दंतेवाड़ा एसपी बताते हैं कि जिले के अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की लगातार पिटाई की जा रही है। अपनी जमीन खिसकती देख नक्सली गुस्से में बेकसूर ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। इन घटनाओं से माओवादियों का असली चेहरा बेनकाब हो रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…