नक्सलियों ने ग्रामीणों की बेरहमी से की पिटाई, दुधमुंहे बच्चे की मां को भी नहीं बख्शा… ठेकेदार को दी जान से मारने की धमकी !
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर में नक्सलियों का स्याह चेहरा एक बार फिर सामने आया है। दंतेवाड़ा जिले के परचेली गांव में माओवादियों ने ग्रामीणों की बेदम पिटाई की। नक्सलियों की बर्बरता ऐसी थी कि उन्होंने दुधमुंहे बच्चों की मांओं तक को नहीं बख्शा। नक्सलियों द्वारा की गई पिटाई से जख्मी ग्रामीणों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है।
यह पूरा मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र के परचेली पोरबदर पारा का है। पुलिस के मुताबिक, 17 जुलाई की रात करीब 9 बजे परचेली में कटेकल्याण एरिया कमेटी के सचिव मंगतू के नेतृत्व में लगभग 20-25 की संख्या में नक्सली पहुंचे और ग्रामीणों को घरों से जबरन निकाल कर पास के जंगल में ले कर गए और सभी के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की।
Read More:
साल भर में मारे गए 50 से ज्यादा माओवादी, नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर की पुष्टि… 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का किया ऐलान https://t.co/5BXA6NcNai
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 19, 2020
नक्सलियों ने ग्रामीणों से पूछा कि वे प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों से क्यों मिले, जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि वे गांवों मे सड़क, बिजली, स्कूल तथा विकास चाहते हैं। इससे नक्सली हिंसा मे उतर आए और लाठी व डंडे से ग्रामीणों की पिटाई शुरू कर दी। माओवादियों ने महिलाओं तथा बच्चों से भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।
Read More:
इन्द्रावती नदी में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत… मृतक BJP नेता का पोता, परिजनों में शोक की लहर https://t.co/RsId05ObPf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 19, 2020
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची और मारपीट में गंभीर रूप से घायल 7 ग्रामीणों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल दंतेवाड़ा मे भर्ती कराया गया। घायलों के नाम कोया पोडियामी, मासा, लक्षु कोवासी, हड़मा, बुधराम, भीमा और लखमी हैं।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ बेरहमी से मारपीट की है। कुछ ग्रामीणों के गुप्तांग को चोट पहुचाया गया है। वहीं कुछ ग्रामीणों को गर्म सरिए से भी जलाया गया है।
ठेकेदार को जान से मारने की धमकी
इधर, नक्सलियों ने रविवार को कुछ इलाकों में पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें सोमडू नाम के नक्सली ने गुमियापाल और आसपुर में स्कूल का निर्माण कर रहे ठेकेदार रविंद्र सोनी को जान से मारने की बात लिखी गई है। गुमियापाल और आस-पास के गांवों के 20 लोगों को भी पुलिस का सहयोगी बताकर मार डालने की धमकी वाली लिस्ट जारी की गई है।
Read More:
बस्तर में कोरोना का कहर: एक दिन में मिले रिकार्ड 84 पॉजिटिव मरीज… कांकेर में 45 नए मामले सामने आए… बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा में भी कोरोना का बढ़ा ग्राफ https://t.co/rcEEgnHL4O
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 18, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…