नक्सलियों ने घर में घुसकर ग्रामीण की हत्या की, घर वालों के सामने ही पीट-पीट कर मार डाला… पिकअप में भी लगा दी आग
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी मृतक के घर के सामने खड़े पिकअप वाहन में आग लगा कर चले गए।
जानकारी के मुताबिक, पोलमपल्ली गांव में बीती रात करीब 50 से ज्यादा नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे और किराना की दुकान चलाने वाले ग्रामीण मड़कम जोगा के घर में घुसकर डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
बताया जाता है कि नक्सलियों ने पत्नी और बच्चों के सामने ही जोगा को मार डाला। नक्सलियों का उत्पात यहीं पर नहीं थमा, उन्होंने जाते-जाते घर के सामने खड़े व्यवसायी के पिकअप में भी आग लगा दी। शुक्रवार की सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घरवालों के सामने ही कर दी हत्या
बता दें कि पोलमपल्ली निवासी मड़कम जोगा गांव में ही छोटी सी किराने की दुकान चलाता था। गुरूवार की देर रात जब वह अपने घर में सो रहा था तब कुछ नक्सली घर में आ धमके और जोगा को उठाकर डंडे से पिटाई करने लगे।
इस दौरान कुछ अन्य नक्सलियों ने जोगा की पत्नी और बच्चे को पकड़ कर रखा था। नक्सलियों ने जोगा पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए डंडे से इतना मारा की उसकी मौत हो गई।
नक्सलियों ने पोलमपल्ली थाना से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही इस वारदात को अंजाम दिया है। माओवादियों ने गांव में पर्चे भी फेंके हैं। कोंटा एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।