नक्सलियों ने खदान में घुसकर पूर्व सरपंच को मारी गोली… रायपुर किया गया था रेफर, रास्ते में हुई मौत
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिले के दुर्गुकोंदल इलाके में नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने पूर्व सरपंच को दिनदहाड़े गोली मार दी है। इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी पूर्व सरपंच की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल ब्लाॅक स्थित मोनेट इस्पात लिमिटेड खदान में सोमवार की सुबह नक्सलियों ने यह हमला किया है।
नक्सलियों ने खदान में घुसकर वहां मौजूद ग्राम पंचायत खुटगांव के पूर्व सरपंच व ग्राम पटेल नोहर सिंह तुलावी को गोली मार दी है।
इस घटना में पूर्व सरपंच गंभीर रूप से घायल नोहर सिंह को दुर्गूकोदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच नोहर सिंह अपने ट्रक को लोड करवाने सोमवार को खदान पहुंचा था। इसी बीच खदान के प्रवेश द्वार पर ग्रामीण वेशभूषा में 3 नक्सली पहुंचे और ऑपरेटर से चर्चा करने की बात कहते हुए खदान के भीतर प्रवेश कर सीधे नोहर सिंह तुलावी के पास पहुंचे और उस पर फायर कर दिया।
अपने ऊपर हमला होता देख नोहर तुलावी ने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन हमलावर नक्सलियों ने उसे पकड़ लिया और उस पर फिर नजदीक से कई गोलियां दाग दीं। गोली मारने के बाद नक्सली नोहर तुलावी के सिर पर पत्थर पटक कर भाग खड़े हुए।
पर्चे फेंककर दी थी चेतावनी
बता दें कि करीब तीन महीने पहले नक्सलियों ने पूर्व सरपंच नोहर सिंह के खिलाफ पर्चा भी फेंका था, जिसमें नक्सलियो ने नोहर पर मोनेट माइंस का दलाली करने का आरोप लगाया था। वहीं सोमवार को खदान में पहुंचकर नक्सलियों ने नोहर सिंह को गोली मार कर हत्या कर दी।