नक्सलियों ने रेत की बोरी में छिपा कर रखा था IED… बाजार के पास बम मिलने से हड़कंप, हाईवे पर वारदात की फिराक में थे माओवादी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बल के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया। जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो वजनी आइईडी बरामद की है।
नक्सलियों ने तबाही मचाने के लिए नेशनल हाइवे 63 पर आइईडी प्लांट कर रखा था, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया। जवानों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा भी टल गया।
जानकारी के मुताबिक, गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गीदम-बीजापुर एनएच पर तुमनार साप्ताहिक बाजार के पास नक्सलियों ने रेत की बोरी में भरकर कमांड आइईडी लगा रखी थी, जिसे जवानों ने रविवार को बरामद किया।
बताया जा रहा है कि हाइवे में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में नक्सलियों ने इस आइईडी को प्लांट कर रखा था। लेकिन समय रहते जवानों ने इसे बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।
ब्लास्ट की पूरी तैयारी थी
नक्सलियों ने ब्लास्ट की पूरी तैयारी कर रखी थी। मौके से आईईडी के अलावा बैटरी, तार भी बरामद किया गया है। बता दें कि बीते महीने भर से बस्तर संभाग में नक्सली लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।