‘शिक्षक की हत्या हमने नहीं की’… नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, परिजनों से जांच कराने की अपील
बीजापुर @ खबर बस्तर। बीजापुर जिले के कुटरू में हुई शिक्षक ही हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। नक्सलियों ने एक पर्चा जारी कर कहा है कि इस वारदात के पीछे उनका हाथ नहीं है।
भाकपा (माओवादी) डिवीजन कमेटी के हवाले से सोमवार को पर्चा जारी किया गया है। इस हस्तलिखित पर्चे में माओवादियों ने साफ किया है कि नक्सल संगठन ने कुटरू के पोटाकेबिन में पदस्थ शिक्षक अनिल चिडियम की हत्या नहीं की है।
नक्सलियों का कहना है कि इस वारदात से उनका कोई लेना देना नहीं है फिर भी माओवादी पार्टी पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। माओवादियों ने मृतक के परिवार से इस पूरे मामले की जनता के समक्ष जांच कराने की अपील भी की है।
आपको बता दें कि कुटरू थाना क्षेत्र के पाताकुटरू रपटा के पास शिक्षक अनिल चिड़ियम का शव मिला था। अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से वार कर शिक्षक की हत्या की गई थी।
संवेदनशील क्षेत्र में हत्या की घटना सामने आने के बाद इस वारदात को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही थी। इसी मामले पर नक्सलियों ने अब पर्चा जारी कर अपनी सफाई दी है।