नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतारा, होली की रात खेला खूनी खेल
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है।
होली से एक दिन पहले माओवादियों ने खूनी खेल खेला है। मद्देड थाना क्षेत्र के अंगमपल्ली ग्राम में बीती रात नक्सली पहुंचे और गांव के पूर्व सरपंच यालम शंकर की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है की मृतक यालम शंकर वर्तमान में ईसाई धर्म के अनुयायी थे और पास्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
आपको बता दें कि हाल ही में माओवादियों की ओर से कथित पर्चे भी फेंके गए थे जिसमें धर्मांतरण पर ऐतराज जताते हुए ईसाई धर्म अपनाने वालों पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई थी।
दूसरी ओर धर्मांतरण को लेकर गांव में ग्रामीणों द्वारा आपसी मारपीट की घटनाएं भी सामने आई थी जिसकी शिकायत मद्देड थाने में दर्ज कराई गई है। बहरहाल, पास्टर की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है।