नक्सलियों ने 2 युवकों को उतारा मौत के घाट… घर से उठाकर ले गए‚ फिर कर दी हत्या
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से नक्सली वारदात की खबर आ रही है। यहां माओवादियों ने दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया है। मुखबिरी के शक में युवकों की हत्या किए जाने की बात कही जा रही है।
जानकारी के मुताबिक‚ जगरगुंडा व चिंतलनार के बीच मिलमपल्ली के पास सड़क के नजदीक दो युवकों के शव पड़े मिले हैं। मृतकों की पहचान मड़कम अर्जुन व ताती हड़मा के रूप में की गई है। युवकों की हत्या की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई‚ जिसके बाद पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो चुका है।
Read More:
IED ब्लास्ट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने प्लांट किया था बम https://t.co/7l9wqZ7Mdc
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 17, 2021
बताया जा रहा है कि बीती रात नक्सली दोनों युवकों को घर से उठाकर गांव के बाहर लेकर गए और कुछ दूर ले जाकर दोनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को सड़क के पास फेंक दिया गया। शव के पास पर्चे भी मिले हैं‚ जिसमें युवकों पर मुखबिरी का आरोप लगाया गया है।
घटना की पुष्टि सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने की है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके के लिए फोर्स को रवाना किया गया है। पुलिस पार्टी के वापस लौटने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी मिल पाएगी।
Read More:
नक्सलियों ने पंचायत सचिव की हत्या की, पर्चे फेंक हत्या की बात कबूली https://t.co/N8wwFSvc02
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 17, 2021
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार‚ मृत युवक अर्जुन का भाई भीमा बस्तरिया बटालियन में है। वहीं ताती हड़मा का पिता सहायक आरक्षक था। हालांकि‚ अभी उसने नौकरी छोड़ दी है। बहरहाल‚ पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।