नक्सलियों ने SIB में पदस्थ सहायक आरक्षक की हत्या की… घर से कुछ दूर ले जाकर मार डाला, पुलिस पहुंचती इससे पहले ही जवान ने तोड़ा दम
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों की एक और करतूत सामने आई है। माओवादियों ने बीती रात एक सहायक आरक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी। जवान का शव घर के पास ही मिला है।
जानकारी के मुताबिक, सुकमा के दोरनापाल थाना क्षेत्र के पेंटा गांव के पुजारीपारा में रहने वाले सहायक आरक्षक वेट्टी भीमा की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। भीमा पुलिस की खूफिया विभाग (SIB) में पदस्थ था। उसकी ड्यूटी दोरनापाल थाने में थी।
Read More:
कोरोना से जनपद अध्यक्ष की मौत, अब गांवों में पसरने लगी है महामारी https://t.co/PbF1Bgv4ir
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 11, 2021
मंगलवार की रात वेट्टी भीमा अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान रात करीब 10 बजे 5-6 नक्सली उसके घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। यह देखकर भीमा भागने की कोशिश करने लगा लेकिन नक्सलियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया।
सहायक आरक्षक भीमा को लेकर नक्सली घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ के नीचे लेकर गए। वहां डंडों से बुरी तरह पीटने के बाद धारदार हथियार से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान जवान जान बचाने के लिए भागा भी, लेकिन नक्सलियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया।
Read More:
लाल गलियारे में फूटा कोरोना बम, 10 नक्सलियों की मौत ! दंतेवाड़ा SP का दावा— कोरोना और फूड पॉइजनिंग से मारे गए माओवादी https://t.co/J4AnH6Hmdn
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 11, 2021
इधर, जवान की पत्नी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। लेकिन मौके पर पुलिस टीम के पहुंचने से पहले भीमा की हत्या कर नक्सली फरार हो चुके थे। घटना के बाद जवान के शव को दोरनापाल लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।