पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या, नक्सलियों ने मानसिक रोगी को उतारा मौत के घाट
बीजापुर @ खबर बस्तर। बस्तर में नए साल में भी नक्सली वरदातें बदस्तूर जारी है। साल 2022 के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। मृतक मानसिक रोगी बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव में माओवादियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। शनिवार की रात करीब 8 बजे ग्रामीण वेशभूषा में कुछ नक्सली गांव में पहुंचे और पूर्व ग्राम सेवक हेमंत बंडी को घर से निकालकर धारदार हथियार से वार कर जंगलों की ओर चले गए।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हेमंत बंडी को मौत के घाट उतारा है। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद बासागुड़ा थाना से जवान मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू की। परिजनों के अनुसार हेमंत मानसिक रोगी था।