नक्सलियों ने ठेकेदार की हत्या की, सीएएफ से नौकरी छोड़ चुका था काॅन्ट्रेक्टर
पंकज दाऊद @ बीजापुर। नक्सलियों ने यहां से करीब बीस किमी दूर चेरपाल और कोटेर गांवों के बीच सोमवार की दोपहर करीब दो बजे एक ठेकेदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वह पुलिया निर्माण का काम देखने कोटेर गया था।
सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र गर्ग ( 40) पेटी काॅन्ट्रेक्टर था और कोटेर गांव के समीप पुल बनवा रहा था। पुल का काम सात जनवरी को शुरू हुआ था। वह काम देखने वहां गया था।
दोपहर करीब दो बजे दस से बारह नक्सली वहां आ धमके और बगैर कुछ बोले कुल्हाड़ी और फरसे से सिर, पेट और गले पर वार किया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां उस वक्त पंद्रह बीस मजदूर काम कर रहे थे। नक्सलियों ने उन्हें भी कुछ नहीं बोला।
Read More:
मुर्गी लाना महंगा पड़ा, 25 हजार का भरा जुर्माना, मुर्गियों के 20 सेंपल लिए गए, बैरंग लौटाया गया वाहन https://t.co/6ohdWNdX1S
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 22, 2021
घटना के बाद ठेकेदार के शव को पीएम के लिए जिला हाॅस्पिटल लाया गया। बताया गया है कि वह पहले सीएएफ में नौकरी करता था। मूलतः ग्वालियर निवासी धर्मेंद्र के परिवार में पत्नी एवं दो पुत्र हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…