सुकमा मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने जारी किया प्रेसनोट, केंद्र व राज्य सरकार पर लगाया ये आरोप !
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से नक्सली हर रोज किसी ना किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीते दो दिनों में सुकमा, कांकेर और नारायणपुर जिले में हुई नक्सल घटनाओं में 5 जवानों की शहादत हुई है।
इधर, सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र में हुए मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर केंद्र और राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
माओवादियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर पूरे बस्तर को पुलिस कैंप में बदलने का आरोप लगाया है।
प्रेस नोट में कहा गया कि विगत 4 महीनों में सुरक्षा बल के कुल 9 कैंप खोलकर बस्तर क्षेत्र में युद्ध का माहौल तैयार किया जा रहा है।
अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर, ड्रोन व विमानों की मदद से इलाके की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही मिनपा कैंप सहित दूसरे थानों और कैंपों में फायरिंग व बमबारी की रिहर्सल की जा रही है।
माओवादी नेता गंगा ने प्रेस नोट में केंद्र व राज्य सरकार पर हवाई हमले तेज करने की तैयारी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने मिर्च तोड़ने व मजदूरी के लिए तेलंगाना व आंध्रप्रदेश जाने वाले मजदूरों को नक्सलियों के नाम पर गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया है।