नक्सलियों ने अपहृत सब इंजीनियर को 7 दिन बाद रिहा किया… जनअदालत लगाकर पत्नी के सामने छोड़ने का लिया फैसला
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी और राहतभरी खबर आ रही है। नक्सलियों ने PMGSY के सब इंजीनियर को रिहा कर दिया है। बीजापुर के जंगलों में जनअदालत लगाकर माओवादियों ने इंजीनियर को पत्नी और मीडियाकर्मियों के सामने सकुशल रिहा किया।
आपको बता दें कि करीब 7 दिन पहले नक्सलियों ने PMGSY के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा और भृत्य लक्ष्मण को अगवा कर लिया था। दोनों कर्मचारी सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने गोरना गांव के पास गए थे। इसी दौरान दोनों नक्सलियों के हत्थे चढ़ गए। हालांकि, नक्सलियों ने भृत्य लक्ष्मण को पहले की रिहा कर दिया था।
Read More:
लौकी की सब्जी खिलाई और रातभर जंगल में घुमाते रहे नक्सली… चंगुल से छूटे लक्ष्मण की आपबीती, जानिए कैसे पहुंचे घर ! https://t.co/hhaeOTzwZF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 13, 2021
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों ने बुधवार को जन अदालत लगाई और सब इंजीनियर को ग्रामीणों की मौजूदगी में पत्नी अर्पिता को सौंप दिया।
सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा नक्सलियों के कब्जे से मुक्त हो चुका है और फिलहाल अपनी पत्नी के साथ है। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद सब इंजीनियर को जिला मुख्यालय बीजापुर लाया जाएगा।