बीजापुर में नक्सली ताण्डव, क्रेशर प्लांट में लगे 3 वाहनों में की आगजनी
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सड़क निर्माण कार्य को निशाना बनाया है। यहाँ नक्सलियों ने गिट्टी क्रेशर प्लांट में लगे 3 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। घटना आवापल्ली इलाके की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के आवापल्ली से लगे मुरदोण्डा के क्रेशर प्लांट में बुधवार की राज नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण वेशभूषा में करीब एक दर्जन नक्सली मौके पर पहुंचे और क्रेशर प्लांट में खड़े JCB, हाइवा और कैंपर के डीजल टैंक को फोड़ का आग लगा दी।
बताया जा रहा है कि 10 से 12 नक्सली मौके पर पहुंचे और इन वाहनों में आगजनी कर दी। इस घटना में सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की पुष्टि SP कमलोचन कश्यप ने की है।
बताया जा रहा है कि आगजनी के बाद नक्सलियों ने क्रेशर प्लांट को बंद करने की धमकी दी है। घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी जंगल की ओर चले गए।