नक्सलियों ने पिकअप वाहन में लगाई आग, CRPF कैम्प के लिए सब्जी ले जा रहे वाहन को फूँक डाला
बीजापुर @ ख़बर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सब्जी और राशन से भरी एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है। इस वाहन में CRPF कैम्प के लिए रसद ले जाया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारकेगुडा सीआरपीएफ कैंप के करीब नक्सलियों ने सब्जी व राशन से भरी पिकअप वाहन में आगजनी की है। स्टेट हाईवे में नक्सलियों ने दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर बीजापुर से राशन व सब्जी भरकर एक पिकअप वाहन मोक्कुर सीआरपीएफ कैंप जाने के लिए रवाना हुई थी।
इसी दौरान सारकेगुडा कैंप से करीब 2 किमी दूर जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने इस गाड़ी को रोककर आग के हवाले कर दिया।
ख़बर है कि वाहन में आग लगाने के बाद नक्सली कुछ सामानों को लूटकर लेकर गए और कुछ सामान को जला भी दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
माओवादियों द्वारा जलाई गई वाहन बीजापुर के सब्जी विक्रेता बलराम जायसवाल की बताई जा रही है।
वाहन मालिक का कहना है कि पिकअप में लगभग ढाई लाख रूपयों का राशन, सब्जी तथा अन्य दैनिक उपयोगी सामान CRPF कैम्प के लिए भेजा गया था, जिसे रास्ते में ही नक्सलियों ने जला दिया।
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर बासागुड़ा व सारकेगुड़ा से जवानों का दल मौके के लिए रवाना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक 15 -20 सशस्त्र नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
पहले भी लूटा था राशन
बता दें कि इसी मार्ग पर नक्सलियों ने करीब महीने भर पहले एक यात्री बस को रोक कर राशन से भरी बोरियों को लूट लिया था। उक्त राशन भी CRPF कैंप के लिए भेजा जा रहा था।